प्यासे कोआला को साइकिलिंग कर रहे व्यक्ति ने पिलाया पानी - कोआला
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और हाल ही में यहां के जंगलों में लगी आग से कोआला (पशु) की आबादी पर भारी असर पड़ा है. शनिवार को एक कोआला पानी की तालाश में सड़क पर आ गया, जिसे प्यासा देखकर साइकिलिंग कर रहे एक व्यक्ति ने पानी पिलाया.