...और फिर इस तरह पेंगुइन के इन प्यारे बच्चों ने सीख ली तैराकी - पेंगुइन के बच्चों ने सीखा तैराकी का गुर
🎬 Watch Now: Feature Video
पेंगुइन के बच्चे सैन डिएगो चिड़ियाघर में तैराकी के गुर सीख रहे हैं. दरअसल तीन महीने के अफ्रीकी पेंगुइन की एक जोड़ी चिड़ियाघर में रहते हैं. यह पेंगुइन के बच्चों की यहां दूसरी जोड़ी है. पेंगुइन जोड़ी में से एक को पानी में जाने के लिए थोड़ा सा अभ्यास चाहिए था, लेकिन उसके दूसरे साथी ने तुरंत सीख लिया. हालांकि इनका अभी नामकरण नहीं किया गया है. यह सारी जानकारी शनिवार को विश्व पेंग्विन दिवस के मौके पर चिड़ियाघर प्रशासन ने दी. देखें वीडियो...