रूस के 160 ज्वालामुखी वाले प्रायद्वीप पर घूमने आते हैं पर्यटक - रूस
🎬 Watch Now: Feature Video
ज्वालामुखी काफी भयानक होती है. हालांकि, रूस के कामचत्का प्रायद्वीप पर 160 ज्वालामुखी होने के बाद भी ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इनमें से 29 अभी भी सक्रिय माने जाते हैं. इसके बावजूद पर्यटक यहां घूमने आते हैं. लोग थर्मल स्प्रिंग्स का आनंद लेते भी देखे जा सकते हैं.