गुफा में दिखी बेबी ड्रेगन ओलम की झलक, देखें वीडियो - पोस्टोज्ना के मछलीघर में ओलम
🎬 Watch Now: Feature Video
स्लोवेनिया की सबसे प्रसिद्ध गुफा लॉकडाउन के बाद खुल गई है. यहां कुछ बेशकीमती बेबी ड्रेगन की झलक दिखाई जा रही है. पोस्टोज्ना के मछलीघर में ओलम को चार साल पहले अंडे से निकला था. ओलम गुफा में रहने वाला जीव है. यह छोटा होता है, इन्हें दिखाई नहीं देता. उनके सिर में संवेदनशील अंग होते हैं जो इन्हें देखे बिना शिकार करने में मदद करते हैं.