इथोपिया हादसा: विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद - Ethiopian Flight crash
🎬 Watch Now: Feature Video
10 मार्च को इथोपिया में हुए विमान हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के कारणों का पता लगाने वाली टीम ने इथोपियन विमान बोइंग 737 के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया है. टीम ने ब्लैक बॉक्स को जांच के लिए पेरिस भेजा है. इसके अलावा जांचकर्ताओं को यात्रियों के सामान मिले हैं.