ईटीवी भारत की ख़बर का असर, गरीब चाय दुकानदार को मिली बकाया राशि - impact of etv bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/नोएडा: यूं तो कई पुलिसकर्मियों की ये छवि बन गई है कि वो ऑटो का किराया नहीं देते, दुकान पर चाय-सिगरेट का पैसा नहीं देते. लेकिन अगर बही-खाते में बकाया राशि लिखी हो तब भी कुछ पुलिसकर्मी उसका भुगतान नहीं करते. ऐसी ही ख़बर नोएडा सेक्टर-20 की है, जहां चाय दुकानदार का करीब 80-90 हजार रुपये बकाया है. लेकिन ईटीवी ने ख़बर चलाई तो कुछ रुपये वापस मिल गए. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.