कानून है इंसाफ नहीं! स्पीड पोस्ट से दिया तीन तलाक - ghaziabad
🎬 Watch Now: Feature Video
ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद लोगों के मन में ये उम्मीद जागी कि अब तलाक पीड़ित महिलाओं को इंसाफ मिलेगा, लेकिन गाजियाबाद से ट्रिपल तलाक का एक मामला सामने आया है.यहां जेबा नाम की ट्रिपल तलाक पीड़िता पुलिस और प्रशासन के चक्कर काटने के लिए मजबूर है. जेबा को उसके पति ने स्पीड पोस्ट के जरिए तीन तलाक दे दिया है.जेबा की शादी 4 दिसंबर 2018 को माजिद नाम के युवक से हुई, लेकिन कुछ दिन बाद माजिद ने लड़की को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इस बात की शिकायत जब पीड़िता ने अपने परिजनों से की तो परिजन पीड़िता को अपने घर ले आए. जिसके बाद पति ने पीड़िता को स्पीड पोस्ट के जरिए तलाक भेज दिया, लेकिन परिवार का कहना है कि पुलिस केस रजिस्टर में आनाकानी कर रही है. पीड़िता और उसका पूरा परिवार पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रहा है.