70 दिन 70 मुद्दे: एक अदद अस्पताल के तरस रहे हैं सदर बाजारवासी - sadar bazar
🎬 Watch Now: Feature Video
विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत '70 दिन 70 मुद्दे ' नाम से एक खास पेशकश लेकर आया है. जिसमें हम दिल्ली के मोहल्लों तक पहुंचकर लोगों की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में हम पुरानी दिल्ली के सदर बाजार पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याएं जानी.