स्ट्रीट फूड के हैं शौकीन, तो लीजिए स्वादिष्ट कचालू चाट का लुत्फ.. - street food memories
🎬 Watch Now: Feature Video
फैमिली और फ्रेंड्स के साथ स्ट्रीट पर जमा होकर खाने के दिन तो गए. सोशल डिस्टेंसिंग के चलते एक जगह भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लग चुका है. ऐसे में अगर आप भी स्ट्रीट फूड के शौकीन हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां! आज हम आपके साथ खास चाट की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं. हिंदी में अरबी के नाम से जाना जाने वाली जड़ों वाली यह सब्जी चुटकियों में एक स्वादिष्ट व्यंजन में बदल जाती है. नींबू का रस, पुदीने और इमली से बनी चटनी, उबले आलू, कचालू के टुकड़ों को मिलाकर बनाई जाने वाली यह डिश बहुत ही लजीज होती है. अगर आप भी इस डिश को घर पर ट्राइ कर रहे हैं, तो हमारे साथ इसका फीडबैक शेयर करना मत भूलिएगा. हैप्पी कुकिंग!
Last Updated : Aug 24, 2020, 4:52 AM IST