Sweet Dish Jalebi : छोटे-बड़े सब की पसंदीदा मिठाई जलेबी घर पर बनाएं ऐसे - how to made jalebi
🎬 Watch Now: Feature Video
सर्वसुलभ मिठाइयों में से एक है जलेबी. जलेबी को पसंद करने वालों में अमीर-गरीब, छोटे-बड़े और सब तरह के लोग शामिल हैं. ऐसे में अगर घर की बनी (Sweet recipe at home) मिठाई हो और वो भी जलेबी तो बात ही अलग (Jalebi sweet dish at home) है. बाजार में मिल रही मिठाइयां कितनी शुद्ध हैं इसकी गारंटी नहीं है. ऐसे में सेहत का ख्याल रखते हुए घर की बनी (Homemade Sweet Recipe) मिठाई खाना अच्छा है. आज हम आपको बताते हैं जलेबी (Homemade Jalebi) बनाने का तरीका. तो देर किस बात की खुद भी खाइए और रिश्तेदारों का भी मुंह मीठा कराइए. Jalebi Sweet Recipe .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST