Actress Airport Look : वाणी कपूर, जेनेलिया डिसूजा और मौनी रॉय मुंबई एयरपोर्ट पर आईं नजर, देखें वीडियो - mouni roy
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई में इन दिनों तापमान बढ़ा हुआ है. कई स्टार इस कारण देश से बाहर समुद्र किनारे गर्मी छुट्टी मना रहे हैं. इसी बीच शनिवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर, एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा और एक्ट्रेस मौनी रॉय मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. वाणी कपूर व्हाइट शर्ट, ब्लू डेनिम जींस के साथ ब्लैक लेदर जैकेट और सनग्लासेस पहने नजर आईं. वहीं जेनेलिया डिसूजा को अपने बच्चों के साथ सफेद टी-शर्ट और ब्लू रिप्ड डेनिम जींस के साथ ग्रे जैकेट और सनग्लासेस में देखीं गईं. दूसरी ओर मौनी रॉय ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लेजर और सनग्लासेस पहने ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उनके पास एक काला हैंडबैग भी था. बता दें कि हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने वेब सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' से ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहीं थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं जेनेलिया डिसूजा अपनी बोल्ड अदाओं के साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. दूसरी ओर मौनी रॉय एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. उनके एक-एक पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फैंस प्यार लुटाते है. वहीं तीनों एक्ट्रेस गर्मी की छुट्टियां मनाने जा रही हैं यह किसी निजी यात्रा पर यह अभी स्पष्ट नहीं है.