कांग्रेस सांसद का दावा, वायु प्रदूषण पर स्वास्थ्य और पर्यावरण मंत्रालय की राय अलग-अलग - bhupendra yadav gaurav gogoi
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक सभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने दावा किया है कि 'वायु प्रदूषण स्वास्थ्य से जुड़ा है' इस तथ्य को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय स्वीकार नहीं करता. उन्होंने कहा कि उनके पास स्वास्थ्य मंत्रालय का लिखित जवाब मौजूद है. बकौल गोगोई, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब में कहा है कि विभिन्न संगठनों ने स्वास्थ्य और वायु प्रदूषण के संबंध पर रिसर्च तो किया है, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे कबूल नहीं किया है. गोगोई ने कहा, मेरी अपील है कि पर्यावरण मंत्री स्वास्थ्य मंत्री को निर्देश दें और सरकार जांच कराए. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव को लेकर स्टडी कराई जाए. इसके जवाब में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार वायु प्रदूषण की गंभीरता को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है. उन्होंने गोगोई के 'वायु प्रदूषण स्वास्थ्य से जुड़ा है' तथ्य पर जताई गई आशंका को लेकर कहा, वह गलत है, तथ्यहीन है और खंडित करने योग्य है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST