थाने में घुसा बारिश का पानी, पलंग पर चढ़े दिखे पुलिसकर्मी - थाने में घुसा बारिश का पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
यह नजारा दिल्ली के मध्य जिले के आईपी एस्टेट थाने में देखने को मिला, जहां बारिश के बाद थाना एसएचओ के कमरे से लेकर बैरक तक में लगभग दो फीट तक पानी भर गया. इसके चलते पुलिसकर्मी भी थाने के भीतर पलंग पर चढ़े हुए दिखे. आईपी एस्टेट थाने का यह वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने बनाया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि थाने में जलभराव हुआ हो. तेज बारिश होने पर हमेशा ही थाने में जलभराव हो जाता है, लेकिन इस समस्या के समाधान को लेकर आज तक किसी ने कुछ नहीं किया है.