यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है : शकील अहमद - बसपा नेता शकील अहमद से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आखिरी चरण यानी सात मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सभी पार्टियों के उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुट गए हैं. जिले की फूलपुर पवई विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार शकील अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस बार जनता उनके साथ है और उनकी ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि फूलपुर पवई क्षेत्र में पिछले 40 सालों में कोई विकास नहीं हुआ है. किसानों को कोई सुविधा नहीं हैं. क्षेत्र में रोजगार नहीं होने के कारण युवाओं को पलायन करना पड़ता है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST