मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया: ज्ञानदेव वानखेड़े - ज्ञानदेव वानखेड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली: एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने कहा कि मैं दलित हूं, मेरे दादा, परदादा सब हिन्दू हैं तो बेटा कहां से मुस्लिम हो गया? ये उन्हें (नवाब मलिक) समझना चाहिए. अगर नवाब मालिक ऐसे ही पीछे लगे तो हमें उन पर मानहानि का केस तो करना ही पड़ेगा.
वहीं समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े को पता था कि वो हिन्दू हैं और उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करनी है और उन्होंने वो की. तो फर्जीवाड़ा कहां हुआ? समीर वानखेड़े ने अपनी जाति और धर्म के बारे में कभी झूठ नहीं बोला है. वो आदमी सच्चा है, जब भी उस पर दाग लगाने की कोशिश करोगे, वो हीरे की तरह निखरकर सामने आयेगी.