किसान आंदोलन पर राजनीति! भूख हड़ताल को मिला AAP का समर्थन - आप भूख हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
देश भर के किसान पिछले 19 दिनों से लगातार दिल्ली के बॉर्डर्स पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की केंद्र सरकार के साथ 6 दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. वहीं किसान भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. 14 दिसंबर यानी आज किसान एक दिन की भूख हड़ताल भी कर रहे हैं. किसानों के मुद्दे को लेकर राजनीति भी चरम पर है. किसानों को विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है, दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी किसानों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखने का फैसला किया है. 13 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वे किसानों के समर्थन में एक दिन का सामूहिक उपवास करेंगे. उन्होंने किसानों के समर्थन में दिल्ली और देश के सभी लोगों से खड़े होने की अपील की थी.