ब्राजील में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, कुछ इस तरह की 'जोंबी वॉक' - ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो
🎬 Watch Now: Feature Video
ब्राजील की राजधानी रियो डी जनेरियो में सैकड़ों लोगों ने मृत दिवस मनाया. इस दौरान लोगों ने अटपटे और भद्दे कपड़े पहनकर 'जोंबी वॉक' की. इस दिवस को मनाने के लिए रियो डी जेनेरियो के कोपाकबाना समुद्र तट पर एक समारोह का आयोजन किया गया. दरअसल, 'जोंबी वॉक' पूरे लैटिन अमेरिका में छुट्टी के रूप में मनाया जाता है. जो अक्सर बहु-दिवसीय उत्सव में भी बदल जाता है. इस दौरान मृतकों के रिश्तेदार कब्रिस्तान जाते हैं और अपनी जिंदगी का आनंद लेते हैं. जोंबी वॉक के दौरान अलग अलग वेशभूषा में नकली खून से लथपथ हुए लोग, रियो में प्रतिष्ठित आइकॉनिक समुद्र तट का चक्कर लगाते हैं.