शौचालय निर्माण की मांग को लेकर अर्धनग्न हो औरंगाबाद नगर निगम पहुंचा युवक - Aurangabad Municipal Corporation
🎬 Watch Now: Feature Video
औरंगाबाद: गुलमंडी के बाजार में शौचालय बनाने की मांग को लेकर रमेश पाटिल नाम के युवक ने अर्धनग्न होकर नगर निगम के सामने धरना दिया. निर्वस्त्र होकर नगर निगम के हॉल में घुसने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया. इससे पहले रमेश पाटिल कई अलग-अलग मामलों में भूमिका निभाने के कारण सुर्खियों में रहे हैं. गुलमंडी इलाके में शौचालय न होने के चलते यहां के व्यापारियों और उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. कई बार व्यापारियों व रमेश पाटिल ने नगर पालिका से शौचालय निर्माण कराने की गुहार लगाई, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ. इससे नाराज व्यवसायी रमेश पाटिल ने चेतावनी दी थी कि वह नग्न होकर नगर पालिका जाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST