सनक चढ़ी तो ब्रिज से गंगा में लगाई छलांग, युवक लापता - गंगा में कूदने के बाद युवक लापता
🎬 Watch Now: Feature Video
कोलकता के दूसरे हुगली ब्रिज से गंगा में कूदने के बाद युवक लापता हो गया. तिलजला के 8 युवकों ने सोशल मीडिया पर दूसरे हुगली ब्रिज से कूदने के वीडियो को शेयर करने की योजना बनाई थी. इसके लिए उनमें से दो गंगा में कूद गए. हालांकि पहले वाला युवक ब्रिज से कूदने में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा पानी में गिरने के बाद वापस नहीं देखा गया.