देखिए वीडियो, कैसे टूटे भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी की कार के शीशे - लॉकेट चटर्जी
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथा चरण में कई जगहों से झड़प की खबरें सामने आईं. वहीं पश्चिम बंगाल के हुगली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला किया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने लॉकेट चटर्जी गो बैक के नारे भी लगाए. लॉकेट चटर्जी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. बता दें लॉकेट चटर्जी चुंचुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने उनके वाहन पर पथराव किया, जिसमें उसकी कार का शीशा टूटा. चटर्जी ने कहा कि वह बूथ जाम करने और फर्जी मतदान के आरोपों के बाद बिशालपारा इलाके में पहुंची थीं. बाहर आते समय तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गाड़ी के खिड़की शीशे अंदर से क्षतिग्रस्त हुई है. इसके पक्ष में एक वीडियो भी साझा किया है.