VIDEO: कपाट खुलते वक्त केदारनाथ धाम में मची भगदड़! बड़ा हादसा टला - Kedarnath Dham stampede like situation
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18339941-thumbnail-16x9-kokdkd.gif)
रुद्रप्रयाग: हिंदू आस्था से जुड़े द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ खुल गए. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने विधि-विधान से पूचा अर्चना करने के बाद कपाट खोले. लेकिन इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, धाम के कपाट खोले जा रहे थे. इसी दौरान कुछ श्रद्धालु मंदिर में घुसने की कोशिश करने लगे. इससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीर्थयात्रियों की धक्का मुक्की को रुकवाते हुए स्थिति को काबू में किया और कोई हादसा होने से बच गया. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग दर्शन-पूजन के लिए धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.