हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, तो सेल्फी लेने के लिए इकट्ठा हो गए इलाकाई लोग - शादियों का सीजन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 12, 2023, 5:26 PM IST
|Updated : Dec 12, 2023, 10:14 PM IST
देश में शादियों का सीजन चल रहा है और हर व्यक्ति अपनी शादी को किसी न किसी तरह से खास बनाना चाहता है. कुछ ऐसा ही गुजरात के भावनगर में भी देखने को मिला, जहां राजपूत समाज के व्यवसायी अजयसिंह छत्रसिंह चुडास्मा के पुत्र करण सिंह के विवाह समारोह में वह हेलीकॉप्टर लेकर पंहुचे. जैसे ही हेलीकॉप्टर शहर के केंद्र में उतरा, चुडास्मा परिवार के सदस्यों और आमंत्रित मेहमानों के साथ-साथ अन्य लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही कुछ लोगों ने इसके साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. हेलीकॉप्टर उतरते ही आसपास लोगो की भीड़ इकठा हो गई. जानकारी के अनुसार दूल्हा जामनगर से बारात लेकर भावनगर पंहुचा था.