वैलेंटाइन डे : युवाओं में गजब की दिवानगी, आप भी जानें वैलेंटाइन की कहानी - भले न जानें वैलेंटाइन की कहानी
🎬 Watch Now: Feature Video
युवाओं में वैलेंटाइन डे के दिन खास दिवानगी होती है. धीरे-धीरे अब तो वैलेंटाइन वीक मनाया जाने लगा है. झारखंड के जमशेदपुर के युवा भी इससे अछूते नहीं हैं. लेकिन क्या वाकई युवा वैलेंटाइन के मर्म को समझते हैं. क्या वाकई उन्हें मालूम है कि वैलेंटाइन कौन थे और वैलेंटाइन डे क्यों मनाते हैं? आइए हम जानने की कोशिश करते हैं.