ऐसा गांव जहां आज भी स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं लोग - गंदा पानी पीकर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7069260-thumbnail-3x2-melghat.jpg)
अपनी सुंदरता के लिए महाराष्ट्र का मेलघाट बखूबी जाना जाता है. यहां के खूबसूरत नजारे सभी का मन मोह लेते हैं, लेकिन इसके इतर इस जगह की एक और तस्वीर है, जो अनदेखी है. वह है बाल मृत्यु दर. आजादी के 70 साल बाद भी मृत्यु, कुपोषण और बेरोजगार जैसी पीड़ाओं का इस जगह से नाता टूटा नहीं है. यहां रहने वाले लोगों को आज भी प्रचुर मात्रा में पानी और शुद्ध हवा नसीब नहीं हो पाती. आसमान से अंगारों की तरह बसरती गर्मी में यह लोग मीलों दूर पैदल चलकर पानी लेने जाते हैं. इसके बावजूद भी स्वच्छ पानी नसीब नहीं हो पाता. महिलाओं का कहना है कि कोरोना से उनकी मौत हो न हो, लेकिन यह गंदा पानी पीकर जरूर वह मर जाएंगे. देखें इस गांव की यह अनदेखी तस्वीर...