Watch Video: इन तीन महिलाओं के लिए काल बन गई मॉर्निंग वॉक, तेज रफ्तार कार ने पीछे रौंदा - अनियंत्रित कार ने भीषण टक्कर मार दी
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं मौत का कोई भरोसा नहीं. वह कब और कैसे किसी को अपनी आगोश में ले ले, यह कोई नहीं बता सकता. इस बात का सबूत हाल ही में सामने आए एक वीडियो से मिलता है. सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को इस बात का जरा भी इल्म नहीं होगा कि यह मॉर्निंग वॉक उनकी जिंदगी की आखिरी मॉर्निंग वॉक होगी. तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के बंदलागुडा जागीर सन सिटी में मंगलवार सुबह हुई इस घटना को देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. ये तीन महिलाएं इलाके की एक सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहीं थीं, तभी पीछे एक आ रही एक अनियंत्रित कार ने भीषण टक्कर मार दी. यह हादसा इतनी जल्दी हुआ कि आस-पास के लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया. तीनों महिलाओं को टक्कर मारते हुए यह कार सड़क किनारे लगी झाड़ियों में जा घुसी. हादसे में कार सवार चार लोग भी घायल हो गए. मृतकों की पहचान अनुराधा (45) और ममता (26) के रूप में हुई है. इलाकाई लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.