देहरादून पहुंचने पर 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया का जोरदार स्वागत - vandana katariya
🎬 Watch Now: Feature Video
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया बुधवार सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. उनका स्वगात करने के लिए विधायक देशराज कर्णवाल और हरिद्वार मेयर अनिता मंगगाई समेत तमाम लोग मौजूद रहे. वंदना कटारिया के स्वागत की तैयारियां देहरादून से लेकर हरिद्वार तक की गईं. जैसे ही वंदना कटारिया जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं, प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. प्रशंसक सुबह से ही उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंच रहे थे. वंदना कटारिया जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से समर्थकों के साथ अपने घर हरिद्वार के लिए रवाना हो गईं.