कंटीले तारों से निकल पहाड़ी पर पहुंचा भूरा भालू, पथराव के बाद नदी में गिरा - भूरा भालू
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3246691-thumbnail-3x2-bearinjk1.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मानवता का एक भयानक चेहरा देखने को मिला. शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें इंसानों ने बेजुबान भालू को पत्थर से मारा है. घाटी से विचलित करने वाले दो वीडियो सामने आए हैं. ये सोशल मीडिया पर काफी शेयर भी किए जा रहे हैं. वीडियो में मानव और जीव के बीच होने वाले संघर्ष की गंभीरता साफ तौर से सामने आती है. एक वीडियो में कांटेदार तार में फंसे हुए भालू को देखा जा सकता है, जिसमें आस-पास मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए भालू पर पथराव करना शुरू कर दिया. अन्य वीडियो में डरा हुआ भालू एक छोटी पहाड़ी पर चढ़ने का प्रयास करता दिखता है. कथित तौर से ये वही भालू है जो किसी तरह कंटीले तारों से मुक्त होने के बाद भागा था.