हमलावर तेंदुए को ग्रामीणों ने पीटकर मारडाला - उत्तर प्रदेश गाजीपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर चपेट में लिया है कि तमाम देशों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इसी के चलते जहां एक ओर इंसान घरों में बंद हैं, तो वहीं सड़कों पर आजाद घूम रहे हैं जंगली जानवर. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में तेंदुआ पहुंच गया. बता दें कि गाजीपुर के नोनारा थाना क्षेत्र के सुसुंडी गांव में तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया था इसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल था इसके बाद सभी ग्रामीण तेंदुए की तलाश जुटे थे, तेंदुआ दिखते ही ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर तेंदुए को घर लिया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है.