कर्नाटक : अंतिम संस्कार के लिए शव को गहरे पानी से लेकर जाना ग्रामीणों की मजबूरी - बाढ़ के बीच ले जाया गया शव
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मांड्या में भारी बारिश की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के श्रीरंगपटना के महादेवपुरा में केआरएस जलाशय से एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने की वजह से कावेरी नदी के किनारे के श्मशान घाट और सड़क पर पानी भर गया है. इस कारण यहां ग्रामीणों को शव को लेकर कमर से ऊपर तक पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. बता दें कि रविवार शाम को महादेवपुरा गांव की सुमालोचना नामक महिला की मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीणों को पानी भरे रास्ते से होकर श्मशान घाट तक ले जाना पड़ा. वहीं बाढ़ की वजह से परिवार के कुछ ही सदस्यों को अंतिम संस्कार में होना पड़ा. ग्रामीणों द्वारा इस तरह अंतिम संस्कार के लिए जोखिम लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ग्रामीणों ने श्मशान घाट तक सड़क पर पुल बनाने की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST