लॉकडाउन बढ़ने से सरकार के समक्ष खड़ी चुनौतियां बढ़ेंगी : भाजपा - राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के तीन चरणों के बाद अब देशवासियों के मन में चौथे चरण को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम आज भी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम अपने संबोधन में लॉकडाउन को लेकर चर्चा करेंगे. इन सभी बातों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने खास जानकारी दी है. शास्त्री का कहना है कि अगर लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ाई गई, तो सरकार के सामने खड़ी चुनौतियां और भी बड़ी हो जाएंगी.