धरती से आ रही आवाज सुन अचरज में पड़ जाएंगे आप - tree fire video
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे. जी हां गया में धरती से आवाज आने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. दरअसल, गया जिले के वजीरगंज और अतरी प्रखंड की सीमा पर स्थित एक खेत में धरती के अंदर से एक अजीबोगरीब आवाज आ रही है. खास बात यह है कि आवाज बीते तीन दिनों से निरंतर आ रही है. धरती के अंदर से आने वाली गड़गड़ की आवाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे धरती के अंदर पानी खौल रहा है. जमीन से इस अजीबोगरीब आवाज के आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. कुछ लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे हैं. इसी के चलते जिस स्थान से आवाज आ रही है वहां कुछ लोग पौसा चढ़ा रहे हैं और अगरबत्ती भी जला रहे हैं. जमीन से आवाज आने की खबर वजीरगंज इलाके में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.