दुर्ग में अनोखी शादी, हॉट एयर बैलून में हुई वरमाला, आसमानी शादी देख लोग रोमांचित - अवधेश पांडेय की बेटी प्रीति का विवाह
🎬 Watch Now: Feature Video
unique wedding in durg दुर्ग के भिलाई सेक्टर सात में एक ऐसी शादी हुई. जिसे देखकर लोग काफी रोमांचित हुए. यहां बैलून में चढ़कर दूल्हा दुल्हन ने आसमान में वरमाला के रस्म को पूरा किया. Varmala Ceremony in Hot Air Balloon इस आसमानी शादी को देख हर कोई दंग रह गया. यह दृश्य किसी फिल्म से कम नहीं था. 25 नवंबर की रात को सुपेला मार्केट के व्यवसायी अवधेश पांडेय की बेटी प्रीति का विवाह दुर्ग के दीनबंधु तिवारी के पुत्र रवि के साथ संपन्न हुआ. बारात आई फिर द्वार पूजा हुई. उसके बाद बारी वरमाला की थी. garland ceremony in sky तब दुल्हन प्रीति और दूल्हे रवि को हॉट एयर बैलून में सवार किया गया. उसके बाद आसमान में जमीन से सौ फीट ऊपर वरमाला की रस्म पूरी हुई. प्रीति और रवि ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर एक दूजे के साथ रहने की कसम खाई. इस रस्म से दूल्हा और दुल्हन काफी खुश थे. दुल्हन प्रीति के पिता अवधेश पांडेय ने बताया कि" अपनी लाडली की शादी को यादगार बनाने के लिए हॉट एयर बैलून में वरमाला कराने का फैसला लिया. durg bhilai news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST