खिलौना समझ सांप को पकड़ने दौड़ा बच्चा, बाल-बाल बचा - मासूम ने एक सांप को पकड़ने की कोशिश की
🎬 Watch Now: Feature Video
जाको राखे साइयां मार सके ना कोए. यह कहावत उस समय सच हुई, जब एक दो साल के मासूम ने एक सांप को पकड़ने की कोशिश की. यह हैरान कर देने वाली घटना हुई है कर्नाटक के बेलगाम जिले में. वेदांत नाम का एक दो वर्षीय बच्चा अपने पिता के साथ मैदान में खेल रहा था. पिता अपने बच्चे का वीडियो बना रहा था. खेलते-खेलते बच्चे को जमीन पर एक सांप दिखाई देता है. मासूम बच्चा खिलौना समझकर सांप की ओर भागता है और उसे पकड़ने की कोशिश करता है और बच्चे के छूते ही सांप एकदम से फन काढ़कर सरक जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया में हर जगह वायरल हो रहा है, वहीं हर कोई इस वीडियो को देखकर हैरान हो रहा है.