हरिद्वार में मुहर्रम से पहले जुलूस की तैयारी में हादसा, करतब के दौरान दो लोग झुलसे - पैगंबर मुहम्मद साहब
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में देर रात उस समय एक हादसा हो गया, जब मुहर्रम 2022 (Muharram 2022) के जुलूस की तैयारियों में जुटे कुछ युवक तरह-तरह के करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान एक युवक मुंह में पेट्रोल लेकर आग लगाने जा रहा था. तभी पेट्रोल ने मुंह पर ही आग पकड़ ली. जिससे युवक का मुंह जल गया. वहीं, इस युवक के मुंह से निकला पेट्रोल एक अन्य युवक के सिर पर जा गिरा. जिससे वो भी झुलस गया. जिसे देख मौके पर भगदड़ मच गई. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार रात को निकलने वाले इस जुलूस की तैयारी कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर इलाके में भी रविवार रात की जा रही थी. इसी दौरान जहां कुछ युवा करतब कर रहे थे. वहीं कुछ युवा मुंह में पेट्रोल डालकर मशाल पर फूंक (Petrol in mouth) रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल एक युवक के मुंह पर ही आ गिरा. जिससे वो बुरी तरह से जल गया. भीड़ के बीच जब यह युवक दौड़ा तो इसके मुंह से पेट्रोल दूसरे युवक पर जा गिरा. जिससे वो भी जल गया. इस दौरान भीड़ के बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST