कंटेनर में आग लगने से दो की मौत - two burnt alive after container caught fire
🎬 Watch Now: Feature Video
हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद स्थित उप्पल में कंटेनर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. घटना उस समय हुई जब बिजली के तार कंटेनर से छू गए. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के शहजाद और बिहार के गंगावसार राजस्थान से सामान लेकर हैदराबाद के लिए निकले थे. आज सुबह दोनों लोग उप्पल के इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे. थकान ज्यादा होने से दोनों लोग पुल के पास कंटेनर खड़ा करके पास में सो गए. उसी समय यह हादसा हुआ. हादसे में कंटेनर के साथ कुछ कारें और लोगों के जलने की भी जानकारी मिली है.