कर्नाटक : छात्र ने 2241 शब्दों में तुलू भाषा में लिखी कविता, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज - तुलू भाषा में कविता
🎬 Watch Now: Feature Video
मंगलौर के मैकेनिकल ब्रांच के द्वितीय वर्ष के छात्र प्रणेश ने तुलू भाषा में कविता लिखकर विश्व पुस्तक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. प्रणेश ने यह कविता विश्व रिकॉर्ड हासिल करने के उद्देश्य से लिखी थी. तुलू कविता 21 फीट की लंबाई की है. कविता में तुलू संस्कृति और इसमें 108 चरण की महिमा का वर्णन किया है. प्रणेश ने 2241 तुलू शब्दों का प्रयोग किया है. बता दें प्रणेश को पहले भी कई तुलू कविताओं के लिए सम्मानित किया गया है. प्रणेश ने अपनी कविता को कोविड-19 महामारी लॉकडाउन के दौरान वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भेजा था. बता दें तुलू कर्नाटक के पश्चिम में स्थित दक्षिण कन्नड़ और उडुपि जिलों में तथा उत्तरी केरल के कुछ भागों में प्रचलित भाषा है.