शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह : है नमन उनको कि जिनको मृत्यु पाकर हुई पावन, लोक सभा में दी गई श्रद्धांजलि
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के वीर सपूतों के अदम्य शौर्य के सामने मौत को भी मात मिलती है. लेकिन कई बार ऐसा दुर्भाग्य भी होता है, जब वीर जांबाज हादसे के शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ जब, सात दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद कैप्टन वरुण चिरनिद्रा में सो गए. संसद के शीतकालीन सत्र के 14वें दिन लोक सभा में कैप्टन वरुण को श्रद्धांजलि दी गई. सांसदों ने मौन रहकर कैप्टन वरुण व अन्य दिवंगतों के प्रति सम्मान प्रकट किया. इस घटना पर बरबस ही एक गीत की पंक्तियां याद आती हैं. इसमें गीतकार अनजान ने लिखा है- 'जिंदगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी, मौत महबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.' कैप्टन वरुण सिंह को मौत अपने साथ लेकर चली गई. कैप्टन वरुण की शहादत पर कवि कुमार विश्वास की पंक्तियां- 'है नमन उनको कि जिनको मृत्यु पाकर हुई पावन' भी याद आती हैं. बता दें कि वायुसेना के जांबाज ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलीकॉप्टर क्रैश में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तमिलनाडु में 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, कैप्टन वरुण समेत 14 लोगों की मौत हुई थी. वीर जवानों की शहादत पर ईटीवी भारत की विनम्र श्रद्धांजलि
Last Updated : Dec 16, 2021, 1:36 PM IST