सूडान में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़, हजारों घरों को नुकसान - सूडान में मूसलाधार बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
सूडान के व्हाइट नाइल राज्य (Sudan's White Nile state) में मूसलाधार बारिश और इससे आई बाढ़ (Torrential rains and floods) के कारण कई घरों को नुकसान पहुंचा है. व्हाइट नाइल राज्य के अल-जबलैन इलाके (Al-Jabalain locality) में बारिश का असर जौडा प्रशासनिक इकाई (Jouda Administrative Unit) के कई हिस्सों में देखा गया है. बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौकाएं नियोजित कराई गई हैं. अल-जबलैन में 1,500 से अधिक परिवार या अनुमानित 15,000 लोग प्रभावित होने का आकलन किया जा रहा है.