Chandrayaan 3 : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के टिकरी गांव का 'मिशन चंद्रयान-3' से खास कनेक्शन - Vikram lander
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 23, 2023, 12:29 PM IST
धर्मेंद्र यादव ने शुरुआती पढ़ाई फिरोजबाद से की और फिर जालंधर से एमटेक किया. वो 2011 में बेंगलुरू में इसरो में शामिल हुए. धर्मेंद्र यादव के पिता के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम से हुई एक मुलाकात ने उनके बेटे को वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित किया. धर्मेंद्र यादव के पिता शंभू दयाल यादव ने कहा कि अब्दुल कलाम जी से उसको प्रेरणा मिली और उसने सोच लिया कि मैं वेज्ञानिक ही बनूंगा. धर्मेंद्र यादव के माता-पिता का कहना है कि सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि उनके बेटे को बेहतर शिक्षा मिले. बुधवार को जब चंद्रयान-थ्री चंद्रमा की सतह पर उतरने की कोशिश करेगा तो ये न सिर्फ भारत के लिए बल्कि धर्मेंद्र यादव के परिवार और टिकरी गांव के लोगों के लिए भी गर्व करने का लम्हा होगा.