बेंगलुरु के विल्सन गार्डन में तीन मंजिला इमारत ढही, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज - namma metro migrant workers
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के विल्सन गार्डन इलाके के लक्कासंद्रा में दशकों पुरानी आवासीय इमारत ढह गई. फिलहाल इस इमारत का मालिक फरार है और पुलिस ने मालिक का पता लगाने के लिए स्वत: संज्ञान के तहत मामला दर्ज कर मालिक की तलाश कर रही है. बता दें कि इस आवासीय परिसर का निर्माण 1974 में किया गया था. नानजप्पा ने इस घर का निर्माण कराया था और बाद में अपने बेटे सुरेश को विरासत में दे दिया था. इस इमारत में कुल आठ कमरे हैं. जानकारी के मुताबिक मेट्रो निर्माण के चलते मकान में दरारें पड़ गई थीं, लेकिन मालिक ने भवन की सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं किया. इमारत गिरने के मामले में फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पुलिस मालिक सुरेश की तलाश कर रही है.
Last Updated : Sep 27, 2021, 11:12 PM IST