Watch Video: कश्मीर घाटी में सितंबर में खोले जाएंगे तीन नए सिनेमा हॉल, कलाकारों के लिए बदला माहौल

By

Published : Jul 19, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 4:58 PM IST

thumbnail

कश्मीर घाटी के बांदीपुरा, गांदरबल और कुलगाम जिलों में सितंबर में तीन नए सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. इससे घाटी के उन जिलों की संख्या सात हो जाएगी जहां फिल्म थिएटर हैं. इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 30 साल बाद छोटे शहरों में भी सिनेमा हॉल खुल रहे हैं. कुछ दिन पहले मैं गया था बारामूला, वहां सिनेमा हॉल शुरू हुआ है. पुलवामा, शोपियां में पिछले साल शुरू हुआ है. सितंबर के अंतिम सप्ताह में बांदीपोरा, गांदरबल और कुलगाम में सिनेमा हॉल जनता को समर्पित किए जाएंगे. हालांकि उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा कहते हैं कि पड़ोसी देश और चुनिंदा लोग जम्मू कश्मीर के लाखों लोगों के सपनों और आकांक्षाओं को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. मनोज सिन्हा ने कहा कि चाहे वो पड़ोसी मुल्क द्वारा हो, चाहे चंद लोगों का एक ईकोसिस्टम हो, आवाम के नागरिकों और युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं का गला घोंटने की कोशिश हुई, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि यहां का नौजवान, यहां का नागरिक नए सपने देख रहा है. एक नया वातावरण बनाने की कोशिश कर रहा है. कला शांति की जमीन पर ही खिलती है, ये बात सबको ध्यान में रखनी चाहिए. जहां शांति नहीं होगी, वहां कला खिल नहीं सकती है.

Last Updated : Jul 19, 2023, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.