उत्तराखंड: पौड़ी में एक साथ तीन गुलदारों ने सड़क पर डाला डेरा, लोगों की थमी सांसें, देखें वीडियो - गुलदार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18535463-thumbnail-16x9-dd.jpg)
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में वन्यजीवों के आतंक की घटनाएं आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. यहां आम जनमानस की गुलदारों से आपसी संघर्ष की घटनाएं घटती रहती हैं. इन संघर्ष में कई बार लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. लोगों में हमेशा से ही गुलदार को लेकर डर बना रहता है.
एक बार फिर पौड़ी के टेका रोड एक नहीं बल्कि तीन-तीन गुलदारों की चहलकदमी से लोगों का डर और भी ज्यादा बढ़ गया है. पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने कार के अंदर से इन गुलदारों का वीडियो बनाया है, जो अब वायरल है. ये तीनों गुलदार 2 से 4 साल तक के प्रतीत हो रहे हैं.
पौड़ी रेंज के रेंजर ललित नेगी का कहना है कि गुलदार दिखने के बाद बुआखाल से टेका तक रात्रि गश्त बढ़ाई गई है. एक माह पूर्व भी यहां गुलदार की सक्रियता दिखाई दी थी. ये गुलदार आबादी वाले इलाकों में ना जाए इसलिए वन विभाग की गश्त को बढ़ा दिया गया है.