मंगलुरु में तीन मालवाहक नौकाओं में लगी आग - Boats caught fire
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मंगलुरु के पास स्थित पनम्बूर के कसाबा बेंगरे में खड़ी तीन मालवाहक नौकाओं में शुक्रवार को दुर्घटनावश आग (Three cargo boats catch fire) लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि आग सबसे पहले एक नाव में लगी. बाद में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि यह लपटें पास खड़ी दूसरी नावों में भी फैल (Boats caught fire) गईं. इस तरह तीन नौकाओं में आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के मकसद से स्थानीय लोग और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि नौकाओं को वहां मरम्मत कार्य के लिए रखा गया था. सूत्रों ने बताया कि आशंका है कि आग पटाखों से लगी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST