28 feet pen : 28 फीट का पेन बनाकर बनाया रिकॉर्ड, 80 किलो है वजन - telangana man made 28 feet big pen
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना में एक शख्स ने 28 फीट का पेन बनाकर वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. वारंगल जिले के एलैया गुडेम गांव के रहने वाले कुदुरपाका जगदीश्वर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इस कारण सिर्फ आठवीं तक ही पढ़ाई कर सके. लेकिन अपने दृढ़ संकल्प की वजह से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले जगदीश्वर ने आर्थिक स्थिति के कारण स्कूल छोड़ दिया और कम उम्र से ही बढ़ईगीरी और सुनारगीरी में महारत हासिल कर ली. फिर नरसामपेट में अपना काम कर परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ उन्होंने कुछ नया करने की चाह नहीं छोड़ी. पहले एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई और 3 लाख रुपये के नुकसान के कारण प्रोजेक्ट को बीच में ही रोक दिया. बाद में जगदीश्वर ने स्क्रैप टीक के टुकड़ों से एक 28 फीट का पेन बनाया. इस 80 किलो वजनी पेन को बनाने में 25 हजार रुपए खर्च किए हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली. उन्हें यह पुरस्कार 26 जनवरी को मिला.