सूरत की हीर ने एक पैर के घुटने से स्ट्राइक्स करने का बनाया रिकॉर्ड
🎬 Watch Now: Feature Video
सूरत वासियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने से पीछे नहीं हटते हैं. कक्षा नौ में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा हीर उर्विश वासनवाला (Gujarat martial artist Heer) ने महज तीन मिनट में घुटनों के बल खड़े होकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. हीर वासनवाला, जो मार्शल आर्टिस्ट भी हैं, ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Heer set world record) बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सेना की एक महिला अधिकारी किरण उनियाल के नाम था. सूरत की हीर ने आठ महीने की कड़ी मेहनत के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. हीर ने केवल 3 मिनट में एक पैर के घुटने से 272 स्ट्राइक मारकर यह रिकॉर्ड बनाया है. हीर सीनियर केजी से मार्शल आर्ट सीख रही हैं. एक पैर पर यह स्ट्राइक करने के कारण उन्हें कई बार पैर की नस में खिंचाव की परेशानी भी हुई है, लेकिन उन्होंने केवल आठ महीने में फिजियोथेरेपी के साथ अभ्यास कर आज ये सफलता हासिल की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST