गुलकंद मिल्कशेक : जानें, कैसे बनता है यह मीठा और ठंडा-ठंडा पेय - घर पर बनाएं गुलकंद
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7552117-thumbnail-3x2-shake.jpg)
गुलकंद मिल्कशेक का नाम जब जहन में आता है, तो किसी मीठे और खुशबूदार पेय की तस्वीर दिमाग में उभरने लगती है. ऐसा होना लाजमी भी है. गुलाब की पंखुड़ियों से बना गुलकंद मिल्कशेक देखने और पीने में जितना अच्छा लगता है, उतनी ही प्यारी होती है इसकी महक. गुलकंद पेट में एसीडिटी को कम करता है. शरीर के तापमान को बनाए रखता है. इसके साथ ही गुलाब की पंखुड़ियां आपको तरोताजा भी रखती हैं. तो देर किस बात की, जानें कैसे बनाया जाता है गुलकंद मिल्कशेक...
Last Updated : Aug 5, 2020, 6:40 PM IST