नोएडा पहुंचे सुहास एलवाई, ऐसे हुआ स्वागत - District officer of Gautam Budh Nagar returned after winning medal from Tokyo, Japan
🎬 Watch Now: Feature Video
जापान के टोक्यो से पैरालंपिक में मेडल जीतकर लौटे गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी नोएडा पहुंच गए हैं. उनका यहां जबरदस्त स्वागत किया गया. हर तरफ जश्न का माहौल दिखा. सजी हुई खुली गाड़ी में सवार होकर पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर नोएडा पहुंचे सुहास एलवाई के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े रहे. हर किसी का अभिवादन स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी आवास की तरफ बढ़ते चले गए. इस दौरान जिलाधिकारी की पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं. एयरपोर्ट से लेकर DND तक और DND से लेकर सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी आवास तक हर तरफ जश्न का माहौल देखा गया.