शर्मनाकः हरियाणा में गन्ने से बनी झांकी पर टूटे लोग, तिरंगे का भी नहीं किया ख्याल - गणतंत्र दिवस की धूम
🎬 Watch Now: Feature Video
पुलिस लाइन में जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस की धूम चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ ग्राउंड के बाहर लोगों ने गन्ने को लेकर लूट मचा दी. दरअसल सहकारी चीनी मिल द्वारा समारोह में गन्नों से सजाकर झांकी प्रस्तुत की गई थी. झांकी को बड़े ही भव्य ढंग से सजाया गया था. झांकी पर लगाए गए तिरंगे की पट्टियों को भी लोगों ने पैरों तले रौंद डाला. पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही. लोगों ने झांकियों पर लगे गुब्बारों को भी लोगों ने नहीं छोड़ा. गन्ने की इस लूट में लोग ये भी भूल गए कि देश की आन-बान और शान माने जाने वाले तिरंगे की कितनी अहमियत है?
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:31 AM IST