पुरी : रेत कलाकृति के माध्यम से दी नववर्ष की शुभकामनाएं - रेत पर कलाकृति
🎬 Watch Now: Feature Video
पिछला वर्ष कोरोना वायरस के बीच बीत गया. वर्ष 2021 की शुरूआत मंगलमय हो और नया साल सभी के लिए खुशहाली लाए इसी उम्मीद से प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत कलाकृति के माध्यम से नववर्ष की शुभकामनाएं दी है. रेत कलाकार ने रेत पर कलाकृति कर 2021 का स्वागत किया है.