गणेश उत्सव: इको-फ्रेंडली मूर्ति देकर लोगों को जागरूक कर रहे छात्र - ganesh idols made of clay
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी के चलते इस साल गणेश उत्सव भले ही धूम-धाम से न मनाया जा रहा हो लेकिन पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए कर्नाटक के दावणगेरे शहर में छात्र लोगों को भगवान गणेश की ईको-फ्रेंडली मूर्ति देकर यह त्योहार मना रहे हैं. छात्र अपने हाथों से मिट्टी से बने गणपति को सजा रहे हैं. छात्रों को पहले पीओपी और अन्य केमिकल के उपयोग से बनी मूर्तियों के दुषप्रभावों के बारे में बताया गया, जिसके बाद छात्रों ने लोगों को मिट्टी से बनी मूर्तियां भेंट कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.